Tata का नया AC, कहीं भी हो जाता फिट, कूलिंग का जवाब नहीं

 



क्या आप भी नया AC खरीदना चाहते है तो उससे पहले ये जान लें कि कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेहतरीन होने वाला है। आज इसी बारे में जानेंगे कि हर लिहाज से बेहतरीन AC का ऑप्शन कौन सा है।

नया एसी

AC लगावने के बारे में सोच रहे हैं तो हम एक नया एसी बताने जा रहे हैं। अभी तक तो आपने Split या Window AC का नाम सुना होगा। लेकिन हम जिस एसी के बारे में आज आपको बताने वाले हैं वो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसे आप कहीं पर भी फिट करवा सकते हैं।

पोर्टेबल एसी

Picture Credit - Chroma 

Portable AC के नाम से इसे लॉन्च किया गया है। Tata की कंपनी Croma पर भी आप इसे खरीद सकते हैं। 1.5 टन कैपेसिटी के साथ भी इसे खरीदा जा सकता है।

कीमत ?


हालांकि इसकी कीमत काफी अलग-अलग है। लेकिन क्रोमा का 1.5 टन पोर्टेबल एसी खरीदने के लिए आपको 43,990 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा कई बैंक डिस्काउंट भी मिलने वाले हैं।

खासियत-


जैसा नाम से ही साफ होता है कि ये पोर्टेबल है। यानी इसे फिट करवाने के लिए आपको दीवार में गड्ढे नहीं करवाने होते। कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। यानी आपको कूलिंग भी काफी अच्छी मिलने वाली है।

पहिये वाला एसी-

Picture Credit - NBT

इस एसी की नीचे पहिये लगे होते हैं। यानी आपको इसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन दूसरी जगह लेकर जाने से पहले आपको इसके आउटडोर की सेटिंग देखनी होगी।

(श्रोत- नव भारत टाइम्स )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने