टाइटन, कमिंस और डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट




 शेयर बाजार के लिए नया कारोबारी हफ्ता सोमवार की जगह मंगलवार से शुरू हो रहा है। सोमवार को बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी है। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में अच्छी तेजी रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई लेवल पर क्लोजिंग दर्ज की है। निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन नया हाई लेवल बनाया है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और फार्मा शेयरों में रही जबकि आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। बाजार चढ़कर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट ने सिटी यूनियन बैंक, टाइटन, कमिन्स और DCX सिस्टम के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इस हफ्ते इन शेयरों पर दांव लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है।

सिटी यूनियन बैंक की कॉल खरीदें

जेएम फाइनेंशियल ने सिटी यूनियन बैंक के शेयर में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इसकी 153 रुपए के स्ट्राइक वाली पुट 3. 70 रुपए के आसपास खरीदें, इसमें कुछ दिनों में 5 से 6.5 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है. इस शेयर में आपको 1.8 रुपए के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.



टाइटन के शेयर से रिटर्न

एक और एक्सपर्ट ने एफ&ओ सेगमेंट में टाइटन के शेयर खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि टाइटन के शेयरों को 3560 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जाना चाहिए जबकि टाइटन में 3475 रुपए का स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए.

डीसीएक्स सिस्टम्स से बंपर कमाई

शेयर बाजार के एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने कमिन्स के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि कमिन्स के शेयर जल्द 3861 रुपए के लेवल पर जा सकते हैं. इसमें 3794 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए. कमिन्स का शेयर जल्दी 3975 रुपए का टारगेट देख सकता है. चोला सिक्योरिटीज ने कहा है कि मिड कैप स्टॉक डीसीएक्स सिस्टम के शेयरों में खरीदारी की जा सकती है. 358 रुपए के लेवल पर डीसीएक्स सिस्टम के शेयर आपको लंबी अवधि में ₹600 तक का रिटर्न दे सकते हैं. डीसीएक्स सिस्टम के शेयरों में 290 रुपए का स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए.

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपको एक ब्रोकर की आवश्यकता होगी और अगर आप खाता खोलना चाहते है तो इस लिंक से जाकर खोल सकते है :- 


Open Your Dmat now

अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे पीपल आस्क का प्रतिनिधित्व नहीं करते। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने