BEL Share Price: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर लगातार 8 दिनों से उछाल पर है लेकिन रिकॉर्ड हाई से यह 4% से अधिक नीचे ही है। जानिए क्या हाई लेवल ब्रेक होगा और अगर
होगा तो यह किस लेवल तक पहुंचेगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक कारोबारी दिन
पहले यानी एग्जिट पोल के बाद यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था
BEL Share Price:- डिफेंस समानों को बनाने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) के शेयर मार्केट में उछाल पर है । यह शेयर इंट्राडे से लेकर निवेश में धूम मचा रहा है एवं चुनाव के नतीजे के बाद से यह शेयर अपने रंग में है । यह शेयर अपने नए हाई को भी बहुत जल्द छु जाएगा । BSE पर यह शेयर फ़िलहाल 309.55 पर है वही NSE पर ये 309.60 पर चल रहा है ।
₹ 400 तक जाएगा BEL का शेयर ?
जाने माने टेक्निकल अनालिस्त का मानना है की BEL के शेयर 400 रूपये का लेवल छू सकत है । इस शेयर ने पिछले दो साल में अच्छी तेज़ी दिखाई है । चुनावी नतीजे के दिन यह शेयर 28 फीसदी टुटा था लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक इसने सपोर्ट तैयार किया और रिकवर कर लिए । चार्ट के पैटर्न यह बता रहे है की इस शेयर में निवेश के पॉजिटिव संकेत है । यह अपने 320 व 325 के लेवल को पार करके 375 रूपये के लेवल तक पहुँच सकता है लेकिन निवेश में 265 रूपये के लेवल पर स्टॉप लॉस को लगाने की भी सलाह है ।पूर्वानुमानित BEL
शेयर मूल्य लक्ष्य
यह तालिका 2024 से 2035 तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के वर्ष के अंत में स्टॉक
मूल्य का पूर्वानुमान लगाती है। यह एक तेजी की प्रवृत्ति का सुझाव देता है,
जिसमें स्टॉक मूल्य में वर्षों में लगातार
वृद्धि होने की उम्मीद है। उदाहरण के लिए, स्टॉक के 2024 में ₹232.71
पर बंद होने का अनुमान है, और सकारात्मक बाजार गतिशीलता के साथ, यह 2030 तक ₹346.39 तक बढ़ सकता है।
यदि अपट्रेंड जारी रहता है, तो स्टॉक 2035
तक ₹555.82 पर पहुंच सकता है। यह पूर्वानुमान अनुकूल बाजार स्थितियों
और मजबूत कंपनी के प्रदर्शन को मानता है।
|
Year |
Year-End Target |
|
2024 |
₹232.71 |
|
2025 |
₹245.62 |
|
2026 |
₹263.71 |
|
2027 |
₹282.65 |
|
2028 |
₹303.50 |
|
2029 |
₹324.07 |
|
2030 |
₹346.39 |
|
2035 |
₹555.82 |
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपको एक ब्रोकर की आवश्यकता होगी और अगर आप खाता खोलना चाहते है तो इस लिंक से जाकर खोल सकते है :-
डिस्क्लेमर :- पीपलआस्क.इन पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते है । वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है । यूजर्स को इस वेबसाइट की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें ।

A very good way to inform this sir, pleae provide more details of other shares please.
जवाब देंहटाएं